Gen Z Talks: जेनरेशन जेड जिन्हें हम जेन जी भी कहते हैं, ये ऐसे बच्चे हैं जो 1990 के दशक के अंतिम से 2010 तक पैदा हुए हैं. इनका जीवन जीने का तरीका इनके पहले के जेनरेशन से अलग होता है. ये ऐसी पीढ़ी है जो डिजिटल युग में पैदा हुई है और तकनीक से बिल्कुल फ्रेंडली है. यह एक ऐसी जेनरेशन है जो सबसे ज्यादा इमेज कॉन्सेस है. इनके लिए अपनी सोशल और पारिवारिक इमेज बहुत मायने रखती है जिसे ये किसी हाल में खराब नहीं करना चाहते हैं. ये एक ऐसी जेनरेशन हैं जिसने इमेज बिल्डिंग के चक्कर में सबसे ज्यादा मानसिक दवाब खुद पर बनाया हुआ है जिसके नतीजतन ये पीढ़ी सबसे अधिक मानसिक बीमारियों से ग्रस्त रहती है. इन जेनरेशन में डिप्रेशन की समस्या सबसे आम है. ये एक ऐसी जेनरेशन है जिसने कॉमिक किताबों के बदले वीडियो गेम्स के साथ अपना बचपना बिताया है. इन जेनरेशन में ट्रेंडिंग और वाइव्स जैसी शब्द हैं जिनको इन बच्चों को मेंटेन करना होता है. बदलते दौर में बच्चों के बदलते जीवन और सोच की जब हमने बात की तो पता चला कि इस जेनरेशन की सबसे अच्छी बात इनकी डेडिकेशन है तो वहीं सबसे अजीब बात हर चीज को लेकर इनकी कंफ्यूजन है. इस पीढ़ी के बच्चे सबसे अधिक शॉर्टकट में सबसे अधिक भरोसा करते हैं.
Gen Z Talks: Dating App पर यारी कहीं पड़ ना जाए भारी! यहां बना रिश्ता कितना भरोसेमंद?
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश