नरेंद्र मोदी ने 9 जून, 2024 को प्रधानमंत्री की सपथ ली. यह लगातार तीसरी बार है जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. पीएम पद की सपथ लेने के बाद कई ऐसे विश्व स्तरीय कार्यक्रम हैं जिनमें पीएम शामिल होंगे. ये सारे ऐसे कार्यक्रम हैं जिनमें भारत की भागिदारी काफी महत्वपूर्ण है. इन कार्यक्रमों में भारत की भागिदारी जियोपॉलिटिक्स को शेप अप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इन कर्यक्रमों में बिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक, जी7 शिखर सम्मेलन, स्विस शांति शिखर और अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवान शामिल है. भारत इन तमाम बैठकों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. भारत की विदेश नीति के लिए पहला कार्यभार ब्रिक्स विदेश मंत्रियों के बैठक के साथ किया जाएगा जो 10-11 जून को आयोजित किया जाएगा. जी7 शिखर सम्मेलन के लिए भारत बड़ा रोल निभाएगा. इटली में 13 से 15 जून तक चलने वाला ग्रुप ऑफ 7 यानी जी7 शिखर सम्मेलन में भारत शामिल होगा. इसके लिए इटली के पीएम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया था. स्विस शांति शिखर सम्मेलन स्विट्जरलैंड में आयोजित किया जाएगा. इसका आयोजन रूस-यूक्रेन संघर्ष के लिए रास्ता तैयार करना है.
Also read: Narendra Modi Cabinet Ministry के अलावा जान लें स्वतंत्र भारत के पहले मंत्रिमंडल के बारे में
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश