17 फ्रॉड लोन ऐप्स के खिलाफ गूगल का एक्शन, आपके फोन में हैं तो तुरंत करें डिलीट

Google Remove 17 Fake Loan Apps from Play Store - बताया जा रहा है कि ये ऐप्स यूजर्स के साथ फ्रॉड कर रहे थे. इनमें स्पाई मालवेयर पाया गया है. साइबर सिक्‍योरिटी फर्म ESET की एक रिसर्च रिपोर्ट में पता चला कि यूजर्स के साथ फ्रॉड करने वाले कई इंस्‍टैंट लोन ऐप्स एंड्रॉयड यूजर्स को निशाना लगा रहे हैं.

By Rajeev Kumar | April 24, 2024 1:34 PM
an image

Google on Fraud Loan Apps : जहां आज हम टेक वर्ल्ड में अपनी पैठ मजबूत कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराध भी अपना पैर तेजी से पसार रहा है. अपराधी इतने ज्यादा एक्टिव हो गए हैं कि आये दिन साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं. ब्लैकमेल, अकाउंट में सेंध लगाना, किसी की डीपफेक वीडियो बनाना जैसे कई अपराध की खबरें आती रहती हैं. इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में गूगल ने कई फेक लोन ऐप्स के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version