गुजरात लोकल इलेक्शन I Municipality in Gujarat I Panchayat I Taluka Panchayat Election Results

गुजरात में नगरपालिकाओं,जिला पंचायत और तालुका पंचायत के चुनाव परिणाम आज आने वाले हैं. इसके लिए काउंटिग सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है. आपको बता दें कि 81 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और गुजरात में 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार यानि 28 फरवरी को वोट डाले गये थे. मतदान प्रतिशत की बात करें तो कुल मतदान 58.82 फीसदी रहा है. अबतक के रुझानों की बात करें तो बीजेपी को भारी बढ़त मिल रही है. आंकड़ों पर आते है सीटों और उम्मीदवार उतराने में भी बीजेपी ही आगे है

By ArvindKumar Singh | March 2, 2021 1:57 PM
an image

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version