Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी को लेकर कही बड़ी बात, बोले- इसने मुझे वह सब दिया…

राजकुमार हिरानी की डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म को रिलीज हुए सात दिन हो चुके है. मूवी में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी है. अब निर्देशक हंसल मेहता ने इसे लेकर बड़ी बात कही है.

By Divya Keshri | December 28, 2023 12:58 PM
an image

Dunki: राजकुमार हिरानी की डंकी बॉक्स ऑफिस धीरे-धीरे दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बना रही है. निर्देशक हंसल मेहता ने फिल्म के नाम एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, “यह बिल्कुल ठीक है. इसने मुझे वह सब दिया जो मैं फिल्मों में मिस करता हूं. यह उदासीन, हृदयस्पर्शी, सरल और हमारी फिल्मों जैसी एक कविता थी. यह ऐसी फिल्म नहीं है जिसका मैं अत्यधिक विश्लेषण या अत्यधिक विचार करना चाहता हूं. किसी भी दिन मुझे राजकुमार हिरानी की एक फिल्म दीजिए. शाहरुख खान द्वारा आपके दिल की धड़कनों को छेड़ने, उनकी आंखों में प्यार से देखने और एक सौम्य अभिनय के साथ साल का अंत करना अच्छा लगा. प्यारा संपूर्ण संयोजन और एक स्थायी आकर्षण फिल्म में व्याप्त है, जो ड्रामा नहीं है, कॉमेडी नहीं है, त्रासदी नहीं है और थ्रिलर नहीं है. यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म है. जाकर इसे देखें और खुद फैसला करें.” वहीं, सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने 7वें दिन करीब 9.75 करोड़ की कमाई की है. डंकी का अबतक 151.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो गया है. बता दें कि मूवी में शाहरुख के किरदार का नाम हार्डी है और तापसी के किरदार का नाम मनु है. पहली बार किंग खान और तापसी साथ में काम कर रहे हैं.

Also Read: Dunki OTT Release: थाम लीजिए दिल, इस ओटीटी पर रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म डंकी! घर बैठे कर सकेंगे एंजॉय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version