Happy New Year 2024 : साल 2023 को अलविदा कह 2024 का शानदार स्वागत करने के लिए सबने अपनी खास तैयारी की है.बच्चों से लेकर बड़े सबने प्लानिंग की है कुछ पिकनिक मना रहे हैं कुछ नए संकल्पों के साथ नये साल में प्रवेश कर रहे हैं. लोग 2024 के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि पुरानी बातें समय के साथ यादों में कैद रहेंगी जबकि नया साल कुछ नयी उम्मीदों को पूरा करेगा और आपके साथ आपके आसपास भी खुशियों का संचार होगा . दिसंबर से जनवरी आने तक केवल महीना नहीं बदलता, बल्कि पूरा का पूरा कैलेंडर ही बदल जाता है. एक नई तारीख नए वर्ष के साथ कुछ आशाओं को लेकर आती है. लोग उम्मीद करते हैं कि साल बदलने के साथ ही उनके जीवन में भी कुछ अच्छा बदलाव आएगा. हो सकता है कि आने वाला वर्ष जीवन में अपार खुशियां लाए. नए साल के जश्न को लेकर आइए जानते हैं क्या है रांचीवासियों की राय ?
संबंधित खबर
और खबरें