Hemant Soren Jai Sri Ram| झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार 6 अप्रैल 2025 को अपनी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ राजधानी रांची के तपोवन मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर हेमंत सोरेन ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और जय श्रीराम के नारे लगाये. हेमंत सोरेन ने रामनवमी पर श्रीराम जानकी तपोवन मंदिर निवारणपुर में पूजा-अर्चना की और झारखंड की उन्नति, सुख-शांति और खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी झारखंड के लोग पूरी श्रद्धा, भक्ति, उत्साह, उमंग और खुशी के साथ रामनवमी का त्योहार मना रहे हैं. हर साल इस श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा करने के लिए हजारों श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने कहा कि सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए. यही रामनवमी महापर्व का संदेश है. इस अवसर पर श्री महावीर मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी ने श्रीराम जानकी मंदिर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मंदिर है. इस मंदिर में झारखंड के अलग-अलग जिले से लोग यहां पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें