मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत और आने लोकसभा चुनाव के संबंध में कहा है कि यह जरूरी नहीं है कि जिन्होंने सेमीफाइनल में जीत दर्ज किया हो वे फाइनल को भी जीत ले. दुमका एयरपोर्ट से जामताड़ा के नाला प्रखंड में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होने के पूर्व मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कही. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जब आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि अगर रणनीति का खुलासा ही कर दिया तो हमारा आगे का काम ही खत्म हो जाएगा. अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए तीन राज्यों के चुनाव में जिन्होंने जीत दर्ज की जरूरी नहीं की आगे लोकसभा में भी वह सफलता उन्हें मिलेगी. सीएम ने अपने शब्दों में कहा कि यह जरूरी नहीं की जिसने सेमीफाइनल जीता है वह फाइनल में भी बाजी मार लेगा. रवानगी से पहले अपने खजुरिया गांव स्थित आवास पर लोगों से मुलाकात की. काफी संख्या में लोग अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आए थे. जाहेर थान से जुड़े लोगों ने उन्हें जनवरी महीना में सोहराय में आने का निमंत्रण भी दिया.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश