यहां पुलिस थाना किराए पर मिलता है किराए पर…एक दिन का खर्च हैं चंद हजार रुपये

अगर आप भी किसी नेता के साथ चलने वाले पुलिस स्कॉर्ट की तरह की हाईटेक सिक्योरिटी चाहते हैं तो वह आपको मिल सकती है. जी हां, आपको पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस का Trained डॉग और उनके हाईटेक वायरलेस उपकरण मिल सकते हैं, जो पुलिसवाले लेकर चलते हैं. इसके लिए आपको मात्र 34000 रुपये खर्च करने होंगे.

By Shaurya Punj | September 18, 2023 3:46 PM
an image

आपको पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस का Trained डॉग और उनके हाईटेक वायरलेस उपकरण मिल सकते हैं, जो पुलिसवाले लेकर चलते हैं. इसके लिए आपको मात्र 34000 रुपये खर्च करने होंगे. आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि मात्र 34000 के खर्च में ऐसी सुविधा कहां मिलेगी. यह संभव है और वह भी भारत के दक्षिणी राज्य केरल में. केरल में पुलिस थानों, सर्किल इंस्पेक्टर रैंक के अफसर और पुलिस के Trained Dog को किराए पर लेने का नियम है. कोई भी नागरिक किराया भरकर यह सुविधा ले सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version