प्रभात खबर के ऑटो-शो में HERO का जलवा, टेस्ट राइड के बाद खूब हुई बुकिंग

प्रभात खबर के ऑटो शो का आयोजन 1 से 4 फरवरी तक रांची के हरमू मैदान किया गया, जहां हीरो बाइक्स के काउंटर में खासी भीड़ देखने को मिली. ‎हीरो स्प्लेंडर , ‎हीरो एचएफ़ डीलक्स, ‎हीरो स्प्लेंडर प्लस समेत हीरो के तमाम बाइक्स और स्कूटर शो-केस किए गए

By Abhishek Anand | February 6, 2024 9:17 PM
an image

प्रभात खबर के ऑटो शो का आयोजन 1 से 4 फरवरी तक रांची के हरमू मैदान किया गया, जहां हीरो बाइक्स के काउंटर में खासी भीड़ देखने को मिली. ‎हीरो स्प्लेंडर , ‎हीरो एचएफ़ डीलक्स, ‎हीरो स्प्लेंडर प्लस समेत हीरो के तमाम बाइक्स और स्कूटर शो-केस किए गए, इस AUTOSHOW में विभिन्न ब्रांड के बाइक्स और कार आकर्षण का केंद्र रहे. लोगों को ONSPOT TEST DRIVING और बुकिंग करने की फैसिलिटी भी दी गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version