Holi में रंग देंगे शुभता,जाने आपकी राशि के लिए कौन सा रंग होगा शुभ

रंगों का महत्व उतना ही है जितना जीवन में खुशियों का होता है.कहते है हर रंग कुछ कहता है तभी तो आध्यात्म हो या गृहस्थ या फिर जीवन के दूसरे पहलू... रंग पर विशेष जोर दिया जाता है.होली रंगों का त्योहार है और कौन सा रंग किस राशि के लिए शुभता लाती है इस पर ज्योतिष शास्त्र में विशेष वर्णन मिलता है.

By Contributor | March 28, 2021 6:00 AM
an image

रंगों का महत्व उतना ही है जितना जीवन में खुशियों का होता है.कहते है हर रंग कुछ कहता है तभी तो आध्यात्म हो या गृहस्थ या फिर जीवन के दूसरे पहलू… रंग पर विशेष जोर दिया जाता है.होली रंगों का त्योहार है और कौन सा रंग किस राशि के लिए शुभता लाती है इस पर ज्योतिष शास्त्र में विशेष वर्णन मिलता है.पूजा पाठ के दौरान भी अक्सर किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए इस पर ध्यान दिया जाता है.पूजा पाठ में काले वस्त्र पहनना अशुभ माना जाता है तो वहीं,पीले,लाल और सफेद रंगों को शुभ.होली आने वाली है ऐसे में रंगों को हम कैसे नजरअंदाज कर सकते है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version