Agra News: आगरा आने वाले देसी विदेशी पर्यटकों के लिए आगरा मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की तरफ से हॉप ऑन हॉप ऑफ(हो हो बस ) को आगरा की मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू कर दिया जिला प्रशासन द्वारा आगरा में अभी पांच एसी बसें शुरू की गई है जो ढाई सौ रुपए मात्रा किराए में पर्यटकों को ऐतिहासिक स्मारकों का दीदार कराएंगी. आगरा के आई लव सेल्फी पॉइंट से हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया गया. इस दौरान मंडलायुक्त के साथ आगरा के जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, पर्यटन के अधिकारियों के साथ तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें