Illegal Immigrants: बेड़ियों से जकड़कर अप्रवासी भारतीयों को अमेरिका ने भेजा भारत, देखें वीडियो

Illegal Immigrants: अमेरिका ने अप्रवासी 104 भारतीय लोगों को बेड़ियो से जकड़कर वापस भारत भेजा है. अमेरिकी सरकार की ओर से ऐसे सलूक पर भारत में सवाल उठ रहे हैं.

By Pritish Sahay | February 6, 2025 10:53 AM
an image

Illegal Immigrants: अमेरिका ने 104 अप्रवासी भारतीय लोगों को बेड़ियों से जकड़कर वापस भारत डिपोर्ट किया है. सभी भारतीय लोगों को अमेरिकी सेना के विमान सी-17 से बुधवार को भेजा गया. विमान अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया. अमेरिका का आरोप है कि ये सभी भारतीय नागरिक अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे, जिसे वापस इंडिया डिपोर्ट कर दिया गया है. यह पहला मौका है जब अमेरिका ने अप्रवासी नागरिकों को सेना के विमान से बेड़ियों से जकड़ कर वापस इंडिया भेजा है. 5 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर अमेरिकी वायु सेना का सी-17 विमान 104 अप्रवासियों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा. 35 घंटे का सफर तय करने के बाद विमान इंडिया पहुंचा. बता दें, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अवैध अप्रवासियों को एलियन और अपराधी करार दिया था. ट्रंप ने इन लोगों को अमेरिका पर हमला करने वाला बताया था. अपनी इसी सोच को कठोरता से लागू करते हुए ट्रंप ने सेना के विमान से अप्रवासी भारतीयों को कैदियों की तरह वापस इंडिया डिपोर्ट किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version