इंसान की गिरी हुई हरकत ने ली गर्भवती हथिनी की जान

केरल से जुड़ा ताजा मामला कुछ ऐसा ही है. यहां गांव में लोगों ने हथिनी को अनानास में पटाखा भर कर खाने को दे दिया. जैसे ही हथिनी ने अनानास चबाया, पटाखों में धमाका हुआ. इससे हथिनी का मुंह बुरी तरह झुलस गया.

By SurajKumar Thakur | June 3, 2020 4:56 PM
feature

वैसी घटनायें जिसमें इंसान ने सारे विवेक औऱ समझ की तिलांजली देकर केवल अपने स्वार्थ, लिप्सा, और कभी-कभी महज अपने भौंडे मनोरंजन के लिये घटिया से घटियातम काम किया है. केरल से जुड़ा ताजा मामला कुछ ऐसा ही है. यहां गांव में लोगों ने हथिनी को अनानास में पटाखा भर कर खाने को दे दिया. जैसे ही हथिनी ने अनानास चबाया, पटाखों में धमाका हुआ. इससे हथिनी का मुंह बुरी तरह झुलस गया. उसके दोनों जबड़ों और जीभ में भीषण चोट लगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version