IND vs AFG: 14 महीने बाद विराट कोहली की टी20 में वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगा भारत

इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की करीब 14 महीने बाद टी20 आई में वापसी हो रही है. उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

By AmleshNandan Sinha | January 14, 2024 3:15 PM
an image

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत रविवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सीरीज जीतने के लिए बेताब होगा. टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली करीब 14 महीने बाद टी20 आई में वापसी के लिए तैयार हैं. पहले मैच से विराट चूक गए थे. दूसरे मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. विराट कोहली ने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 आई में एक भी मैच नहीं खेला है. यही हाल कप्तान रोहित शर्मा का भी था. लेकिन रोहित ने 11 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में कप्तानी की. हालांकि वह बिना खाता खोले रन आउट हो गए. दूसरे मैच में उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version