IND vs PAK: गेंदबाजों का कमाल, भारत ने पाक को 6 रनों से हराया

लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों के शानदार प्रर्दशन के दम पर पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया.

By Raj Lakshmi | June 10, 2024 8:48 AM
an image

रविवार खेले गए आइसीसी टी20 वर्ल्डकप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से रौंद दिया. ये जीत बड़ी ही मुश्किल से भारत ने पाक से छीनी है. दरअसल ये पूरी तरह से एक लो स्कोरिंग मैच था. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज अपना विकेट गंवाते नजर आ रहे थे. दूसरे ही ओवर में विराट कोहली अपना विकेट दे बैठते हैं. शानदार फॉर्म में नजर आ रहे रोहित शर्मा भी 13वें रपर शाहिन अफरीदी के शिकार हो जाते हैं. किसी तरह एक छोर पर पंत विकेट संभाले नजर आए. लेकिन वह भी 42 रनों की ही पारी खेल सकें. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मैदान में उतरी टीम इंडिया 19 ओवर में मात्र 119 रनों पर ही ढ़ेर हो जाती है. फिर बारी थी गेंदबाजों की, जिन्होंने इस लो स्कोरिंग मैच में कमाल का प्रर्दशन किया. भारत की ओर से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version