IND vs USA : कहर बन बरसे अर्शदीप, लो स्कोरिंग मैच में भारत की हुई जीत

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार इंडिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ खेले गए मैच में इंडिया ने यूएसए को 7 विकेट से हरा दिया. मैच के शुरूआत में ही भारतीय गेंदबाजों ने यूएसए के बल्लेबाजों को खुलने का मौका नहीं दिया.

By Raj Lakshmi | June 13, 2024 9:41 AM
an image

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार इंडिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ खेले गए मैच में इंडिया ने यूएसए को 7 विकेट से हरा दिया. मैच के शुरूआत में ही भारतीय गेंदबाजों ने यूएसए के बल्लेबाजों को खुलने का मौका नहीं दिया. जिसके बदौलत मैच बेहद ही लो स्कोरिंग भी रहा. मैच में पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. , उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर एक और बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस तरह पहले ही ओवर में अपना दो विकेट गंवा चुकी यूएस की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई. किसी तरह यूएस ने परिस्थिति का सामना किया और अपने दो बल्लेबाजों के दम पर 110 का स्कोर पोस्ट किया. वहीं, 5 पेनल्टी रनों ने भारत की जीत में काफी मदद की. यूएस पर यह पेनल्टी ओवर शुरू करने में देरी करने की वजह से लगी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टॉप 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version