IND vs NZ T20: कतार में घंटों लगने के बावजूद नहीं मिला टिकट, भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए परेशान रांची के फैंस

Ind vs NZ T20 JSCA Ranchi: रांची के जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 मुकाबले के लिए मंगलवार से टिकट की बिक्री शुरू हो गई है, लेकिन दर्शकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By Sanjeet Kumar | January 25, 2023 3:14 PM
an image

India vs New Zealand T20 JSCA Ranchi: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है. इसके लिए टिकटों की बिक्री मंगलवार को सुबह 9 बजे से शुरू हो गयी. क्रिकेट का उत्साह ऐसा था कि बिहार से रांची पहुंचे लोग तीन बजे सुबह से ही काउंटर पर खड़े हो गये थे, लेकिन काउंटरों पर भीड़ इतनी थी कि क्रिकेट प्रेमियों को दोपहर दो बजे टिकट मिले. वहीं टिकट लेकर आने वाले लोगों का कहना था कि सस्ते टिकट काउंटर से गायब हो गये थे. केवल महंगे टिकट ही काउंटरों से मिल रहे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version