काउंटर पर ऑफलाइन टिकट बुकिंग शुरू, पटना जंक्शन पर पसरा रहा सन्नाटा

रेलवे ने एक जून से दो सौ सामान्य ट्रेन चलाने का ऐलान किया और शुक्रवार से ऑफलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी. देश के कई हिस्से से टिकट खरीदने उमड़ी भीड़ ने सुर्खियां बटोरी. अगर बात पटना की करें तो यहां पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे पटना जंक्शन के काउंटर पर भीड़ नहीं देखी गयी. इक्का-दुक्का लोग ही टिकट खरीदते देखे गये. कोरोना संकट के बाद जारी लॉकडाउन को देखते हुए पटना जंक्शन परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. पटना जंक्शन पर अमूमन ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता. लॉकडाउन में लोग घरों में हैं. ऑफलाइन टिकट खरीदने से हिचक रहे हैं.

By Abhishek Kumar | May 22, 2020 6:59 PM
an image


रेलवे ने एक जून से दो सौ सामान्य ट्रेन चलाने का ऐलान किया और शुक्रवार से ऑफलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी. देश के कई हिस्से से टिकट खरीदने उमड़ी भीड़ ने सुर्खियां बटोरी. अगर बात पटना की करें तो यहां पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे पटना जंक्शन के काउंटर पर भीड़ नहीं देखी गयी. इक्का-दुक्का लोग ही टिकट खरीदते देखे गये. कोरोना संकट के बाद जारी लॉकडाउन को देखते हुए पटना जंक्शन परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. पटना जंक्शन पर अमूमन ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता. लॉकडाउन में लोग घरों में हैं और ऑफलाइन टिकट खरीदने से हिचक रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version