Viral video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि आगरा मेट्रो ट्रेन के एक कोच के अंदर हल्दी फंक्शन चल रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर @approved_by_divyanta ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया गया कि यूपी के आगरा मेट्रो में यह समारोह चल रहा है. साथ ही आगरा मेट्रो कई तरह के स्पेशल ऑकेजन पर कोच रेंट पर देती है, लेकिन समारोह के दौरान किसी भी तरह के खाने की चीजों को लाना मना है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए है. जिसके बाद UPMRC को खुद सामने आकर जवाब देना पड़ गया. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने किए गए दावे को फेक बताया है. साथ ही स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह एक निजी बसंत पंचमी-थीम कि पार्टी थी, न कि हल्दी सेरेमनी. आगरा मेट्रो में किसी भी तरह के शादी के इवेंट को करने की अनुमति नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें