…जब कैप्टन कूल धोनी के बैटिंग कोच बने थे भगवान श्रीकृष्ण

धारावाहिक में भगवान कृष्ण का किरदार सर्वदमन बनर्जी ने निभाया था. सर्वदमन आखिरी बार एम एस धोनी, द अनडोल्ड स्टोरी में नजर आये थे.

By SurajKumar Thakur | April 26, 2020 6:33 PM
an image

प्रसार भारती ने ट्वीट के जरिये एलान किया है कि जल्द ही पैराणिक कथा पर आधारित धारावाहिक श्रीकृष्णा का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जायेगा. 90 के दशक में प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में भगवान कृष्ण का किरदार सर्वदमन बनर्जी ने निभाया था. सर्वदमन आखिरी बार एम एस धोनी, द अनडोल्ड स्टोरी में नजर आये थे. सर्वदमन, अब एक्टिंग को अलविदा कह चुके हैं और ऋषिकेश में रहकर योग और मेडिटेशन सिखाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version