Video : पारसनाथ पर्वत पर अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ने किया महापारणा, जुटे हजारों श्रद्धालु

557 दिनों के बाद अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ने शनिवार यानी 28 जनवरी की सुबह पारसनाथ पर्वत पर महापारणा किया

By Raj Lakshmi | January 28, 2023 3:50 PM
feature

557 दिनों के बाद अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ने शनिवार यानी 28 जनवरी की सुबह पारसनाथ पर्वत पर महापारणा किया. इस दौरान पूरा पारसनाथ पर्वत महाराज के जयकारों से गूंज उठा. क्या बूढ़े, क्या महिलाएं व क्या बच्चे. सभी महाराज की एक झलक पाने को आतुर दिख रहे थे. जैसे ही महाराज मंदिर की गुफा से बाहर निकले की सुबह से महाराज की एक झलक पाने के आतुर श्रद्धालुओं ने महाराज के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद महाराज ने सभी का अभिनंदन किया और मंदिर से बाहर निकल कर सीढ़ी पर खड़े होकर महापारणा किया.

बताया जाता है कि ऐसी साधना करने वाले भगवान महावीर के बाद अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज एकमात्र दिगंबर संत है. यही कारण है कि महाराज प्रसन्न सागर जी महाराज के महापारणा कार्यक्रम को काफी भव्य रूप से किया जा रहा है.महाराज पारसनाथ पर्वत से निचे उतरने के बाद सीधे मधुबन थाना के समीप आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे.

इसे देखते हुए मधुबन की सड़कों को फूलों से बिछा दिया गया है. इसके लिए विशेष रूप से एक क्विंटल फूल मंगाए गए है. महाराज के पर्वत से उतरने के दौरान पूरे रास्ते मे जगह – जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए थे. चप्पे – चप्पे पर पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया था. डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुरमुज़ एसडीपीवो मनोज कुमार व मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंज कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version