Israel Hamas War: इजराइल और हमास का युद्ध आज 11वें दिन में प्रवेश कर गया है. हमास को मटियामेट करने के लिए इजराइल ने गाजा पट्टी में हमले और तेज कर दिये हैं. इस्राइल के जमीनी आक्रमण के मद्देनजर गाजा में अब तक 10 लाख से अधिक लोग अपने घर छोड़ चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र समेत अन्य सहायता समूहों ने चेतावनी दी है कि इजराइल के जमीनी हमले से मानवीय संकट बढ़ सकता है. दूसरी तरफ अमेरिकी युद्धपोतों की मदद से बड़ी संख्या में इजराइली बलों की गाजा सीमा पर तैनाती की गयी है. पिछले दस दिन से जारी हवाई हमलों से गाजा पट्टी में कई इमारतें जमींदोज हो गयी हैं. हालांकि, हमास के आतंकियों के भी इजराइल पर रॉकेट हमले नहीं रुके हैं. दोनों ओर से अब तक 4,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. हमास ने बच्चों समेत 199 लोगों को बंधक बनाया है. गाजा में संयुक्त राष्ट्र के शिविरों में भी पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी है. लोग बूंद-बूंद तक को तरस गये हैं.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश