Israel Iran War: ईरान पर और कसेगा शिकंजा, अमेरिका लगाने जा रहा है नये सिरे से प्रतिबंध, Video

Israel Iran War: आने वाले समय में ईरान की मुश्किलें बढ़ेने वाली है. अमेरिकी ईरान के मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों और कड़े प्रतिबंध लगा सकता है. इसके अलावा अमेरिका ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और ईरान के रक्षा मंत्रालय का समर्थन करने वाली संस्थाओं पर भी नये प्रतिबंध लगा सकता है.

By Pritish Sahay | April 17, 2024 11:13 PM
an image

Israel Iran War:अमेरिका आने वाले समय में ईरान के मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों पर नए प्रतिबंध लगाएगा. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन यह जानकारी दी है. जेक सुलिवन ने कहा कि ईरान पर अमेरिका नये सिरे से कड़े प्रतिबंध लगाएगा. अमेरिकी प्रतिबंध के तहत न सिर्फ ईरान की मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रम शामिल है, बल्कि इसके तहत ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और ईरान के रक्षा मंत्रालय का समर्थन करने वाली संस्थाएं भी शामिल होंगी. वहीं, ईरान से बदला लेने के लिए इजराइल भी तैयारी कर रहा है. इजराइल के सेना प्रमुख ने कहा कि उनका देश पिछले हफ्ते हुए ईरान के हमले का जवाब देगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इजराइल ऐसा कब और कैसे करेगा. इजराइल ने दो सप्ताह पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास की इमारत पर कथित तौर पर हमला किया था, जिसके जवाब में ईरान ने शनिवार को इजराइल पर हमला किया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version