Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों का टारगेट अटैक, देखें वीडियो

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों की दहशतगर्दी जारी है. शुक्रवार को आतंकियों ने दो प्रवाही कश्मीरियों को गोली मार दी. दोनों पर हमला करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

By Pritish Sahay | November 1, 2024 10:46 PM
an image

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के दो लोगों को गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मध्य कश्मीर जिले के मागम के मजहामा इलाके में गोली लगने से सूफियान और उस्मान घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की ओर से किया गया यह पांचवां हमला है. बता दें, इससे पहले गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सेना के वाहन पर 24 अक्टूबर को हुए आतंकवादी हमले में दो सैनिक शहीद हो गये थे. हमले में दो कुली भी मारे गए थे. जबकि एक अन्य कुली और एक सैनिक घायल हो गये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version