Jharkhand : अमित शाह आज रांची में, चुटिया में करेंगे रोड शो

देश के गृह मंत्री अमित शाह आज रांची में हैं. वह भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के लिए प्रचार के लिए रोड शो करेंगे.

By Raj Lakshmi | May 17, 2024 12:03 PM
an image

आज गृह मंत्री अमित शाह रांची में हैं. वह रांची लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ के लिए रोड शो करते दिखेंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गइ है. अमित शाह का रोड शो चुटिया स्थित इंदिरा गांधी चौक से होते हुए सरस्वती शिशु विघा मंदिर तक होगा. गूह मंत्री कुल एक घंटे तक रोड शो करेंगे. लेकिन चुटिया से नामकुम जाने वाले को 4:30 से बंद कर दिया जायेगा. अमित शाह के रोड शो के समाप्त होने के कुछ देर बाद यानी कि 6:45 में रोड खोला जायेगा. ऐसे में चुटिया से नामकुम जाने के वाले लोगों को अब कांटाटोली होकर नामकुम जाना होगा.

अमित शाह शाम में 5:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद चुटिया में इंदिरा गांधी चौक से सरस्वती शिशु मंदिर तक एक घंटे रोड शो करेंगे. इसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. रोड शो को लेकर जगह-जगह मंच बनाये जा रहे हैं. आम जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता टोलियों में अमित शाह का स्वागत करेंगे. इसके बाद अमित शाह शाम 7:00 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. अमित शाह की व्यस्तता की वजह से 18 मई को बोकारो में होनेवाली उनकी जनसभा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version