JBKSS के अध्यक्ष और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयराम महतो को रांची सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जयराम महतो के खिलाफ किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई से रोक के आदेश को 10 जून तक बढ़ाया गया है. आपको बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने जयराम महतो के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक का आदेश दिया था. इसे आदेश को कोर्ट ने 10 जून तक विस्तार दिया है. जयराम के अधिवक्ता ने कोर्ट में बहस करने के लिए समय की मांग की है. इस मांग को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. सोमवार रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त (AJC 15) की कोर्ट में जयराम की याचिका पर सुनवाई हुई. जयराम महतो के खिलाफ रांची पुलिस ने रांची के नगड़ी थाना में वर्ष 2022 में दर्ज कांड संख्या 48 में वारंट लिया है. आपको बता दें कि गिरीडीह लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने के दौरान पुलिस जयराम को गिरफ्तार करने पहुंची थी. उनके उपर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस जयराम महतो को दो साल बाद गिरफ्तार करने पहुंची थी. लेकिन नामांकन दाखिल करने के बाद भीड़ को देखते हुए पुलिस ने पहले जयराम महतो को सभा करने की अनुमति दी. लेकिन सभा के बाद बिना अपनी गिरफ्तारी दिए जयराम महतो वहां से निकल आए.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश