झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर बीजेपी विधायक ढुलू महतो ने लगाये गंभीर आरोप, देखें VIDEO

धनबाद जिले के बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा है कि झारखंड में कोई सुरक्षित नहीं है. आदिवासी और दलित भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, झामुमो के लोगों ने कोयले की लूट मचा रखी है.

By Mithilesh Jha | August 5, 2023 4:39 PM
an image

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई में चल रही हेमत सोरेन सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ढुलू महतो ने जोरदार हमला बोला है. धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ढुलू महतो ने शनिवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड में कोई भी सुरक्षित नहीं है. आदिवासी और दलित भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोगों ने धनबाद में कोयले की लूट मचा रखी है. लाखों-करोड़ों रुपये के कोयले की लूट हुई है. इसमें किसी और का हाथ नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version