Jharkhand : चंपाई सोरेन बोले झारखंड में 10 से अधिक सीटें ला रही है ‘इंडिया’

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने एग्जिट पोल के नतीजों को अस्वीकार किया है. कहा कि, झारखंड में गठबंधन 10 से अधिक सीटें जीत रही है.

By Raj Lakshmi | June 3, 2024 8:06 AM
an image

चुनाव खत्म होने के बाद दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुइ. बैठक में झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन और झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने भी हिस्सा लिया. रविवार देर शाम वह बैठक समाप्त होने के बाद रांची पहुंचे. रांची आकर पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने इंडिया गठबंधन की जीत की बात कही है. उन्होंने ने कहा कि एग्जिट पोल सही नहीं है. हमारे अनुसार इंडिया गठबंधन को 295 सीटें आ रही है. वहीं, चंपाई सोरेन ने झारखंड में भी एग्जिट पोल के अनुमान को गलत बताया है. वह कहते हैं कि झारखंड में इंडिया गठबंधन 10 से अधिक सीटें जीतने वाली है. जो आकड़ा बताया गया है, वह गलत है. आपको बता दें कि चुनाव खत्म होने के ठीक बाद टीवी चैनलों के द्वारा एग्जिट पोल लाया गया था. इस पोल के अनुसार एनडीए को प्रचंड बहुमत हासिल होने जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version