Jharkhand : CISF जवान ने पहले पत्नी को मारा, फिर कर लिया ये काम!

बोकारो में सीआईएसएफ जवान ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और शाम में ख्त्मुद ही हत्या कर ली. पत्नी का शव क्वार्टर से बरामद किया गया.

By Raj Lakshmi | June 18, 2024 2:07 PM
an image

सीआईएसएफ के जवान ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. यह घटना बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 की बताइ जा रही है. सीआईएसएफ के जवान संजीत उर्फ संदीप, फिलहाल हल्दिया जिला में पोस्टेड था.

ने अपनी पत्नी विनीता देवी उर्फ रीता को पहले गला दबाकर हत्या कर दी, इसके बाद देर शाम को फांसी लगा ली. मालूम हो कि विनीता देवी की शादी संजीत के साथ 2008 में हुई थी, इसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन पत्नी व पति के बीच हुई विवाद के कारण पति ने उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि संजीत उर्फ संदीप पुरुलिया जिले के पश्चिम बंगाल के उरमा गांव का निवासी है जो अपने पत्नी के साथ सेक्टर 8c के आवास संख्या 2368 में रह रहा था, जहां किसी बात को लेकर बेटा के सामने उसके पिता ने मां की हत्या कर उसके शव को बाथरूम में छुपा दिया. घटना को अंजाम देने वक्त पिता ने बेटा को एक कमरे में बंद कर दिया था. इसके बाद उसे खोजने का नाटक करने लगा. उसकी हत्या आवास संख्या 2368 में की गई थी जबकि संजीत ने सेक्टर 11 डी में जाकर आत्महत्या कर ली.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version