झारखंड में इस वक्त विधानसभा चुनाव का शोर सुनाई दे रहा है. चूंकि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा तेज हो गइ है. अगामी चुनाव में हार-जीत के दावें अभी से ही शुरू हो गए हैं. इन चचाओं पर प्रभात खबर से बात करते हुए मंत्री बादल पत्रलेख कहते हैं कि झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. समय कम हैं और जिम्मेदारी अधिक है. हमने किसानों से 2 लाख तक ऋण माफी का वादा किया था. इसके अलावा भी कई तरह की जिम्मेदारी है, जो पूरी करनी है. वहीं, झारखंड में चुनावी मुद्दों पर बादल पत्रलेख कहते हैं कि हमने नौकरी देने का जो वादा किया था वह पूरा नहीं कर पाएं. कई विपरित परिस्थियां रही हमारे लिए. इसलिए हमारी कोशिश है कि हम इसपर कार्य करें. युवाओं को रोजगार उपल्बध करवा सकें. हम इस दिशा में ही काम करेंगे. वहीं, एनडीए गठबंधन के सवाल पर कृषी मंत्री कहते हैं कि हमारा ध्यान इस वक्त हमारे काम पर है. आने वाले समय में जनता उन्हें जवाब देने का काम करेगी.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश