धनबाद जिला के कतरास के रहने वाली सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह की नौवीं की छात्रा रूबी मुखर्जी ने इसरो के एनआरएससी सेंटर हैदराबाद में झारखंड की ओर 13 दिनों के प्रशिक्षण के बाद कतरास लौटी. उनके लौटने पर सरस्वती विद्ंया मंदिर में स्वागत किया गया. रूबी के इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार काफी कतरास कोयलांचल के लोग गौरवान्वित है. प्रशिक्षण लेकर लौटी रूबी ने बताया कि हैदराबाद के इसरो एनआरएससी सेन्टर में बाल वैज्ञानिक की ओर से उन्हें प्रशिक्षण में अंतरिक्ष से संबंधित जानकारियां दी गयी इसरो के वैज्ञानिकों ने बताया कि एनटीना से किस तरह डेटा दिया जाता है. सेटेलाईट द्वारा विभिन्न तरह की प्राकृतिक आपदाओं से कैसे जानकारी प्राप्त होती है. यह जानकारी एनआरएससी के मुख्य कैंपस में बताया गया. इसके अलावे प्रशिक्षण लेने गये बाल वैज्ञानिकों को रामोजी फिल्म सिटी, स्टेच्यू आफ इक्वेलिटी आदि जगहों का यात्रा करायी गयी . तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें मेडल के साथ सर्टिफिकिट भी प्राप्त किया गया.रूबी ने बताया कि प्रशिक्षण में पृथ्वी तथा अंतरिक्ष के बारे में बताया गया, जो आम लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. वैज्ञानिक द्वारा ऐसे सेटेलाईट बनायी गयी, जिससे अन्य जानकारी प्राप्त हो सके, वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष की जानकारी क्यो जरूरी है इस पर जानकारी दी. रूबी ने बताया कि इसरो के चेयरमैन सोमनाथ ने खुद विडियो काॅफ्रेंसिग कर बाल वैज्ञानिकों से अपना अनुभव साझा करते हुए अंतरिक्ष के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश