झारखंड के साहिबगंज में बिना इंजन दौड़ने लगी मालगाड़ी, देखें VIDEO

बिना इंजन की मालगाड़ी ढलान की ओर लुढ़कती हुई बिना इंजन की चार डिब्बे वाली विशेष मेंटेनेंस गाड़ी से टकरा गयी और उसे धकेलते हुए बरहरवा-राजमहल रोड से गुजरी ट्रैक के पार ले आयी. गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. यह घटना झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहरवा रेलवे स्टेशन की है.

By Nutan kumari | September 5, 2023 3:08 PM
an image

बरहरवा(साहिबगंज) : झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहरवा रेलवे स्टेशन के रैक लोडिंग यार्ड में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी. रविवार की शाम को बिना इंजन की मालगाड़ी ढलान की ओर लुढ़कती हुई बिना इंजन की चार डिब्बे वाली विशेष मेंटेनेंस गाड़ी से टकरा गयी और उसे धकेलते हुए बरहरवा-राजमहल रोड से गुजरी ट्रैक के पार ले आयी. गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार दो खाली मालगाड़ी बिना इंजन के बीते 10-12 दिनों से रैक लोडिंग यार्ड में खड़ी थी. इसी ट्रैक पर हावड़ा डिवीजन की एक विशेष मेंटेनेंस गाड़ी चार डिब्बे के साथ खड़ी थी. इसी बीच शाम को दोनों मालगाड़ी के डिब्बे अपने स्थान से लुढ़ककर पीछे पूरब की ओर सरकने लगे. ऐसा होते देख ग्रामीणों ने हो-हल्ला करना शुरू कर दिया और काफी प्रयास के बाद एक मालगाड़ी के डिब्बे को रोकने में वे लोग सफल हो गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version