धनबाद में जमींदोज हुई तीन महिलाओं का शव 36 घंटे बाद निकाला गया, देखें VIDEO

अचानक गोफ होने से बस्ती की तीन महिलाएं जमींदोज हो गयीं थी. जिसके बाद तीनों की मौत हो गयी थी. हालांकि, तीन महिलाओं का शव रेस्क्यू टीम ने करीब 36 घंटे के बाद निकाल लिया है. तीनों महिलाओं के शव निकाले जाने के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ विरोध-प्रदर्शन कर मुआवजा, नियोजन व पुनर्वास की मांग कर रहे हैं.

By Nutan kumari | September 19, 2023 1:59 PM
feature

धनबाद जिले के छोटकी बौआ में जमींदोज हुई तीन महिलाओं का शव रेस्क्यू टीम ने करीब 36 घंटे के बाद निकाल लिया है. तीनों महिलाओं के शव निकाले जाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग घटनास्थल के पास शव रख मुआवजा, नियोजन व पुनर्वास की मांग को ले धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि रविवार की दोपहर 12.05 बजे अचानक गोफ होने से बस्ती की तीन महिलाएं जमींदोज हो गयीं थी. जिसके बाद तीनों की मौत हो गयी थी. मृतकों में ठंंडिया देवी (40), मंडवा देवी (45) और परला देवी (42) शामिल हैं. तीनों के शव गोफ से निकाल लिये गये हैं. गोफ का व्यास लगभग 12 फीट था. परिजनों के अनुसार, तीनों महिलाएं शौच के लिए जा रही थीं. इसी बीच ठंंडिया देवी अचानक बने गोफ में गिर पड़ी. साथ चल रही मंडवा देवी व परला देवी ने ठंडिया को बचाने का प्रयास किया, तो ये दोनों भी अंदर समा गयीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version