VIDEO: गिरिडीह में करमा पूजा पर हादसा, बालू उठाने तालाब गईं चार बच्चियों की डूबने से मौत

गिरिडीह के पचंबा के बुढ़वाआहर तालाब में हंडाडीह की रहने वाली कुछ बच्चियां करमा पूजा के लिए मिट्टी लाने के लिए तालाब गई हुई थी. इस दौरान पांच बच्चियां तालाब में डूब गईं. घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से एक बच्ची को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चार बच्चियां दम तोड़ चुकी थीं.

By Jaya Bharti | September 19, 2023 2:54 PM
an image

गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके के बुढ़वाआहर तालाब में चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. चारों बच्चियां करमा पूजा के लिए बालू लाने के लिए बुढ़वाआहार तालाब गई हुई थी. इसी दौरान चार बच्चियां नदी में डूब गईं और उनकी मौत हो गई. वहीं, एक की हालत गंभार है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि पचंबा के बुढ़वाआहर तालाब में हंडाडीह की रहने वाली कुछ बच्चियां करमा पूजा के लिए मिट्टी लाने के लिए तालाब गई हुई थी. इस दौरान पांच बच्चियां तालाब में डूब गईं. घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से एक बच्ची को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चार बच्चियां दम तोड़ चुकी थीं. बताया जा रहा है कि पहले एक बच्ची डूब रही थी, जिसे बचाने के लिए एक-एक कर चार बच्ची तालाब में डूब गई. इनमें से चार बच्चियों की मौत हो गई. इधर घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version