VIDEO: झारखंड में करमा डाली विसर्जन के दौरान 5 बच्चों की डूबने से मौत

झारखंड में जहां एक ओर करमा पूजा धूमधाम से मनाई गई. वहीं दूसरी ओर सुबह-सुबह करम डाली विसर्जन के दौरान पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. राज्य में करमा पूजा के दौरान लगातार घटनाएं हो रही हैं.

By Jaya Bharti | September 26, 2023 12:58 PM
an image

प्रकृति पर्व करमा के बाद डाली विसर्जन के दौरान झारखंड में दो बड़ी घटनाएं हुई हैं. पहली घटना हजारीबाग की है, जहां विसर्जन के दौरान तीन बच्चियों की नदी में डूबने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना धनबाद की है, वहां भी करमा डाली विसर्जन के दौरान दो बच्चे नदी में डूब गए. दोनों घटनाओं में पांच बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर है. बता दें कि इस साल करमा पूजा के दौरान लगातार घटनाएं हो रही हैं. सोमवार को गिरिडीह में करमा के लिए फूल लाने युवक की डूबने से मौत हो गई थे. इससे पहले गिरिडीह में ही करमा जावा उठाने गई चार बच्चियों की भी डूबने से मौत हो गई.

Also Read: झारखंड : करमा डाली विसर्जन करने के दौरान डूबने से पांच बच्चों की मौत, पसरा मातम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version