VIDEO: नाले में चुआड़ी खोदकर पानी पीने को विवश हैं झारखंड के इस गांव के लोग

गढ़वा के हरता गांव के परेवाटांड़ टोला में आदिम जनजाति के लोग नाले में चुआड़ी खोदकर पानी पीने को विवश हैं. प्रशासनिक उदासीनता व भौगोलिक रूप से कठिनाई भरे रास्तों के बीच भंडरिया प्रखंड के हरता गांव के परेवाटांड़ टोले में बसे इन आदिम जनजाति परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.

By Jaya Bharti | September 12, 2023 1:18 PM
feature

गढ़वा के हरता गांव के परेवाटांड़ टोले का हाल बेहाल है. यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. पीने के पानी की विकराल समस्या है. परेवाटांड़ टोले में आदिम जनजाति के करीब 20 घर हैं, जिसमें कोरवा जाति के करीब 100 लोग रहते हैं. सभी इस बरसात में भी नाले में चुआड़ी खोदकर पानी पीने को विवश हैं. स्थिति ऐसी है कि इन परिवारों को पिछले छह महीने से पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version