Dumri By-Poll: डुमरी में बढ़-चढ़कर वोट डाल रहे वोटर्स, देखिए लाइव वीडियो

झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम के 5 बजे तक चलेगा. मतदाता बढ़चढ़ कर उपचुनाव में वोट कर रहे हैं. इस दौरान ना केवल युवाओं ने बल्कि बुजुर्गों ने भी मतदान किया. वीडियो में देखिए कि डुमरी में मतदान का क्या हाल रहा.

By Jaya Bharti | September 5, 2023 2:02 PM
an image

झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम के 5 बजे तक चलेगा. आज दो लाख 98 हजार 629 वोटर यहां से चुनाव लड़ रहे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदाता बढ़चढ़ कर उपचुनाव में वोट कर रहे हैं. इस दौरान ना केवल युवाओं ने बल्कि बुजुर्गों ने भी मतदान किया. उपचुनाव के बीच मौसम का रुख भी बदला, हल्की-हल्की बारिश के बावजूद लोग वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. मतदाता हाथ में छतरी लेकर मतदान केंद्र पहुंचे. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. दोपहर 1 बजे तक 43.55 फीसदी मतदान हुआ.

Also Read: VIDEO: कड़ी सुरक्षा के बीच डुमरी उपचुनाव के विभिन्न बूथों पर लोगों ने बढ़-चढ़कर किया मतदान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version