खरसावां में दशहरे के दिन मां मनसा पूजा, दहकते अंगारों पर चले भक्त, देखें VIDEO

खरसावां के एक गांव में दशहरे के दिन मां मनसा पूजा की पूजा की गई, जहां भक्तों ने जलते अंगारों पर हठ भक्ति दिखाई. सभी भक्तों ने अपने शरीर को कष्ट देकर अपने आराध्य देवी मां मनसा से किया वादा पूरा किया. ग्रामीण कहते हैं कि मन व आत्मा की शांति के लिए शरीर को कष्ट देने से हठ भक्तों को सुकून मिलता है.

By Jaya Bharti | October 25, 2023 1:15 PM
feature

खरसावां के लोसोदिकी गांव में दशहरे के दिन मां मनसा की पूजा की गई. ग्रामीणों ने विधि विधान के साथ मनसा पूजा की. उन्होंने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार निया माड़ा धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. निया माड़ा में भक्त व्रत रखकर दहते अंगारों पर नंगे पांव चले. ग्रामीणों की मानें तो मनसा देवी से मांगी गयी मन्नतें पूरी होने की खुशी में यह पूजा की जाती रही है. ढोल व नगाड़े की थाप पर आग के जलते शोलों पर चलने वालों में महिला, बुजुर्ग समेत कई लोग शामिल हुए. कई महिलाएं अपनी गोद में बच्चे को लेकर आग पर चलीं. ग्रामीण कहते हैं कि मन व आत्मा की शांति के लिए शरीर को कष्ट देने से हठ भक्तों को सुकून मिलता है. इसे वो भगवान की महिमा मानते हैं.

Also Read: VIDEO: जमशेदपुर हादसे पर सीएम ने जताया दुख, घायलों से मिले स्वास्थ्य मंत्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version