कैलाश खेर के गीतों पर झूमा धनबाद, देखें VIDEO

शिव शंकर के भक्त और अपनी गायकी में शिव की महिमा गाने वाले सूफी गायक कैलाश खेर कोयले की धरती धनबाद पर अपने गानों से समां बांध दिया. पद्मश्री से सम्मानित कैलाश खेर के कदम जैसे ही स्टेज पर पड़े तो उपस्थित हजारों की भीड़ ने तालिया से उनका अभिनंदन किया.

By Jaya Bharti | September 25, 2023 2:14 PM
an image

तौबा तौबा वे तेरी सूरत, माशा इ अल्लाह वे तेरी सूरत..मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया… कैलाश खेर के गीतों पर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गये. मौका था हिंदी साहित्य विकास परिषद की ओर से रविवार को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित साहित्य महोत्सव के समापन समारोह का. उनके मंच पर आते ही चारों ओर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. उन्होंने अपनी पहली गीत पर ही समा बांध दिया और एक से बढ़कर एक गीतों की प्रसतुति मंच से दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version