Jharkhand Weather Forecast: प्रचंड गर्मी ले रही है लोगों की जान

देश सहित झारखंड-बिहार में प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं. बता दें कि झारखंड में अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है. झारखंड के पलामू और गढ़वा में तो अधिकतम तापमान 47 डिग्री या उससे अधिक हो गया है. भीषण गर्मी ने एक दिन में कई लोगों की जान ले ली है.

By Mahima Singh | May 31, 2024 12:25 PM
an image

देश सहित झारखंड-बिहार में प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं. बता दें कि झारखंड में अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है. झारखंड के पलामू और गढ़वा में तो अधिकतम तापमान 47 डिग्री या उससे अधिक हो गया है. भीषण गर्मी ने एक दिन में 23 लोगों की जान ले ली है. वहीं कई ‍लोग अस्पताल में भर्ती हैं. देश के अन्य राज्यों की बात करें तो असम और मेघालय में व्यापक बारिश, भारी बारिश और तूफान की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश और तूफान की संभावना है. सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में काफी व्यापक बारिश, तूफान की संभावना है. जानकारी हो कि मौसम विभाग ने कहा है कि आज लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तराखंड में छिटपुट बारिश/बर्फबारी और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version