Kedarnath यात्रा पर निकल रहे हैं तो एक बार जरूर देख लें यह वीडियो
Kedarnat Yatra Viral Video: इन दिनों केदारनाथ यात्रा करने वालों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारी भीड़ में श्रद्धालुओं को फंसे दिखाया गया है.
By Aryan Raj | May 28, 2024 3:00 PM
Kedarnath Yatra Update: केदारनाथ धाम यात्रा में इस साल लाखों की भीड़ इकट्ठा हुई है. शौचालय, बिजली, खाने-पीने की सुविधा के साथ-साथ यात्रा में सुरक्षा के प्रबंध भी किये गए हैं. सभी हैलीपैड, धाम, पैदल मार्ग और हाईवे पर भी सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. मगर इस बीच सीतापुर से केदारनाथ की ओर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए आफत आ गई है. श्रद्धालु हजारों की भीड़ में फंसे हुए हैं, जहां उनकी मदद के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है.
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) May 26, 2024
दरअसल सीतापुर के रास्ते केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा हैं. ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो जारी कर दी है. इसमें उसने यह भी बताया है कि इस परिस्थिति में प्रशासन कुछ भी नहीं कर रहा है और उनकी ओर से कोई भी व्यवस्था नहीं की जा रही है.
बता दें इस इस साल महज 18 दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. इस बार अपने देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं.