झारखंड के रहने वाले आदर्श गौतम हाल ही में अनन्या पांडे स्टारर फिल्म खो गए हम कहां में नजर आए थे. फिल्म के बाद आदर्श गौरव को दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला. उन्होंने मूवी को मिल रहे रिसपांस पर बात की और कहा कि अच्छा लगता है, जब कोई अपनी मेहनत की तारीफ करता है. उन्होंने बताया कि द व्हाइट टाइगर में प्रियंका चोपड़ा संग काम करने के बाद काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा, एक्ट्रेस से सीखने को बहुत कुछ मिला मुझे. उनके साथ रहकर ऐसा लगा ही नहीं कि वह एक बड़ी स्टार हैं. काफी सपोर्टिव थी. एक्टर ने बताया कि उन्हें एक्टिंग में कभी आना ही नहीं था. वह सिगिंग में काफी अच्छे है और वह क्लासिकल गाते हैं. बॉलीवुड में भी उन्होंने सिंगर के तौर पर ही एंट्री की. बाद में लक से फिल्में मिलनी शुरू हो गई. झारखंड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, यहां मैंने मेहनत की और अपने आप को हमेशा अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया. बाद में मंजिल मिलती चली गई. उन्होंने युवा पीढ़ी को भी कहा कि अगर कुछ करना चाहते हो, तो जरूर लक्ष्य तय करो और काम अभी से स्टार्ट करों. एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा की.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश