बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों पर है. कियारा की फिल्म इंदू की जवानी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों का रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में कियारा काफी खुबसूरत दिख रही है. कियारा ने बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है फिर भी अपनी एक्टिंग खूबसुरती और स्टाइलस लुक्स के चलते दर्शकों पर राज करती है. कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री मानी जाती है. उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर की है. इसमें वो पोलका ट्रांसपैरेट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है हैं. इसके साथ उन्होंने डिजायइनर मैंचिग ब्लाउस पहना है और हेवी इयरिंग के साथ अपने को कंप्लीट किया है. गोल्डन शिमर साड़ी में कहर ढा रही है. अपने आउटफिट्स को लेकर वो हमेशा चर्चा में रहती है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव रहती है और अपनी तस्वीरें शेयर करती है. हाल ही में कियारा को एक रिपोर्टर द्वारा कायरा बुलाने पर एक्ट्रेस काफी गुस्से में आ गयी थी.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश