कोरोना के खिलाफ जंग में मजबूती से डटे हैं रांची के कोरोना वॉरियर्स

पीएम मोदी की कही बातें धरातल पर भी दिख रही है. कोई हजारों की संख्या में मास्क बना कर बांट रहा है तो कोई सेनीटाइजर मुहैया करवा रहा है. किसी ने अपनी जिंदगी भर की कमाई दान कर दी है. कोई अपनी कमाई से भूखों को खाना खिला रहा है.

By SurajKumar Thakur | May 9, 2020 1:37 PM
an image

पीएम मोदी की कही बातें धरातल पर भी दिख रही है. कोई हजारों की संख्या में मास्क बना कर बांट रहा है तो कोई सेनीटाइजर मुहैया करवा रहा है. किसी ने अपनी जिंदगी भर की कमाई दान कर दी है. कोई अपनी कमाई से भूखों को खाना खिला रहा है.

ऐसे में भला रांची का युवा कहां पीछे रहता. वो भी तब जब पीएम मोदी छात्र शक्ति को सबसे बड़ी ताकत बताते हैं. इसलिये कोरोना के खिलाफ जंग में देश की जिताने के लिये मैदान में कूद पड़ा है युवाओं को एक दल. नाम है रोट्रैक्ट यूनाटेड क्लब ऑफ रांची. इस क्लब में सभी छात्र हैं. इनका मकसद है कुछ अलग और अच्छा करना.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version