जानें कौन हैं पेमा खांडू जिन्होंने भारी बारिश में अरुणाचल प्रदेश में खिलाया कमल?

अरूणाचल प्रदेश में तीसरी बार पेमा खांडू सीएम बनने जा रहे हैं. इस बार अरूणाचल में बीजेपी को प्रचंड जीत मिल रही है.

By Raj Lakshmi | June 2, 2024 3:17 PM
an image

लोकसभा के साथ हुए विधानसभा चुनाव के परिधान अरूणाचल प्रदेश में आज आ रहे हैं. अरूणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए. इसमें 10 सीटों पर निर्विरोध ही बीजेपी जीत जाती है. ऐसे में इस बार अरूणाचल प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत तय है. सरकार बनने के बाद बीजेपी से पेमा खांडू तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. इस परिणाम के साथ तय माना जा रहा है कि उनकी सरकार जनता को पसंद आ रही है. इसलिए तीसरी बार अरूणाचल की जनता ने पेमा को सीएम बनाने का काम किया है. आपको बता दें कि रविवार को मात्र 50 सीटों पर ही वोटों की गिनती हो रही है. प्रदेश में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस से नजर आया. बीजेपी की ओर से इस बार सभी 60 सीट पर जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार दिए थे. अरुणाचल प्रदेश में पिछली बार के मुकाबले मामूली मतदान प्रतिशत इस बार बढ़ा. 2024 में 82.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि 2019 में यह 82.17 प्रतिशत था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version