Krishna Janmashtami Live: मथुरा और वृंदावन में खास अंदाज में मनाया जा रहा है कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी, देखें लाइव

कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति और सद्भावना से मनाया जा रहा है. वृंदावन से इस बार जन्माष्टमी का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. जिसे आप अपने घर पर बैठे-बैठे विशेष पूजा का लुत्फ उठा सकते हैं.

By Amitabh Kumar | September 7, 2023 12:12 PM
an image

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस साल दो दिन, 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में विशेष तैयारी की गई है. भारी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने लगे हैं. जिला प्रशासन ने यहां मंदिरों में बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं. खासकर पूर्व में हुए हादसों को ध्यान में रखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने का पुख्ता इंतजाम किया गया है. 7 सितंबर (गुरुवार) को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति और सद्भावना से मनाया जा रहा है.

गौरतलब है कि गत वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या के चलते एक महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी. एडीएम प्रशासन विजय शंकर पांडेय ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में एक जोनल और सात सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मथुरा को तीन जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है, वहीं वृंदावन को तीन जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version