श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस साल दो दिन, 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में विशेष तैयारी की गई है. भारी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने लगे हैं. जिला प्रशासन ने यहां मंदिरों में बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं. खासकर पूर्व में हुए हादसों को ध्यान में रखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने का पुख्ता इंतजाम किया गया है. 7 सितंबर (गुरुवार) को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति और सद्भावना से मनाया जा रहा है.
गौरतलब है कि गत वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या के चलते एक महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी. एडीएम प्रशासन विजय शंकर पांडेय ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में एक जोनल और सात सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मथुरा को तीन जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है, वहीं वृंदावन को तीन जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश