Kuttey Trailer: अर्जुन कपूर और तब्बू की फिल्म कुट्टे का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Kuttey Trailer: अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म कुट्टे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस रोमांचकारी, रॉ और इंटेंस ट्रेलर के साथ एक रोलरकोस्टर की सवारी के लिए तैयार हो जाइए जिसमें डार्क ह्यूमर भी भरपूर है. फिल्म में नजर आने वाले सातों ग्रे-शेडेड किरदार ट्रेलर में यह दर्शाते हुए नजर आ रहे है.

By Budhmani Minj | December 20, 2022 1:32 PM
an image

अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म कुट्टे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस रोमांचकारी, रॉ और इंटेंस ट्रेलर के साथ एक रोलरकोस्टर की सवारी के लिए तैयार हो जाइए जिसमें डार्क ह्यूमर भी भरपूर है. फिल्म में नजर आने वाले सातों ग्रे-शेडेड किरदार ट्रेलर में यह दर्शाते हुए नजर आ रहे है कि फिल्म में वो क्या कुछ नही करते नजर आएंगे. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा और राधिका मदान जैसे चर्चित कलाकार हैं. ट्रेलर दर्शकों को शाहिद कपूर-स्टारर कमीने के मजेदार टाइटल सॉंग की एक झलक भी देता है, जो एक चार्टबस्टर गाना था. दिलचस्प बात यह है कि विशाल भारद्वाज, जिन्होंने इसे कंपोज किया था (और कमीने का निर्देशन किया था), ने कुट्टे के लिए भी म्यूजिक कंपोज किया हैं और दर्शकों को आकर्षित करने के लिए, आसमान की फिल्म में कमीने टाइटल ट्रैक को फिर से बनाया है! फिल्म 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version