Lebanon Pager Attack: विस्फोट के लिए जिम्मेदार है इजरायल की यूनिट 8200, जाने कैसे बरपाया कहर?

जाने क्या है इजरायल की यूनिट 8200, जिसने करवाये लगातार दो ब्लास्ट.

By Raj Lakshmi | September 19, 2024 3:07 PM
an image

लेबनान में पहले हिजबुल्लाह लड़ाकों पर पेजर अटैक और फिर वॉकी-टॉकी में धमाका. दो दिनों की इस दो घटना ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. बम और रॉकेट लॉन्चर से से जारी जंग में अब इस नए धमाके की तकनीक के आगे पूरी दुनिया घुटने टेकने को मजबूर हो रही है. अब तक इजरायल ने ऐंटी-मिसाइल अटैक वाली आयरन डोम तकनीक या फिर बम बरसाने में ही महारत हासिल की थी, लेकिन इस बार उसने टेक्नोलॉजी वारफेयर के जरिए दुश्मन पर कहर बरपाया है. कुछ ही सेकेंड्स के अंदर पूरे लेबनान में करीब 5000 पेजर फट गए, जिनमें 9 लोगों की मौत हो गई और लगभग 2000 लोग जख्मी हो गए. यही नहीं बाद में वॉकी-टॉकी फटने से भी 14 लोगों की मौत हुई है। ये दोनों हमले लगातार दो दिनों के अंदर हुए हैं. माना जारहा है कि इन हमलों के बीच इजरायल की सीक्रेटिव यूनिट 8200 का ही हाथ है. इन्हें खास तौर पर इन्हीं तरह के हमलों के लिए तैयार किया जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version