लेबनान में पहले हिजबुल्लाह लड़ाकों पर पेजर अटैक और फिर वॉकी-टॉकी में धमाका. दो दिनों की इस दो घटना ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. बम और रॉकेट लॉन्चर से से जारी जंग में अब इस नए धमाके की तकनीक के आगे पूरी दुनिया घुटने टेकने को मजबूर हो रही है. अब तक इजरायल ने ऐंटी-मिसाइल अटैक वाली आयरन डोम तकनीक या फिर बम बरसाने में ही महारत हासिल की थी, लेकिन इस बार उसने टेक्नोलॉजी वारफेयर के जरिए दुश्मन पर कहर बरपाया है. कुछ ही सेकेंड्स के अंदर पूरे लेबनान में करीब 5000 पेजर फट गए, जिनमें 9 लोगों की मौत हो गई और लगभग 2000 लोग जख्मी हो गए. यही नहीं बाद में वॉकी-टॉकी फटने से भी 14 लोगों की मौत हुई है। ये दोनों हमले लगातार दो दिनों के अंदर हुए हैं. माना जारहा है कि इन हमलों के बीच इजरायल की सीक्रेटिव यूनिट 8200 का ही हाथ है. इन्हें खास तौर पर इन्हीं तरह के हमलों के लिए तैयार किया जाता है.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश