बिहार चुनाव 2020: टिकट की आस में लीला ने लिखी ‘लालू चालीसा’

टिकट की आस लिए वे रिम्स निदेशक के बंगले के बाहर बैठ गए हैं. लीला यादव ने लालू की तारीफ में लालू चालीसा तक लिख दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2020 3:25 PM
an image

लालू के खास समर्थक लीला यादव चर्चा में हैं. टिकट की आस लिए वे रिम्स निदेशक के बंगले के बाहर बैठ गए हैं. लीला यादव ने लालू की तारीफ में लालू चालीसा तक लिख दिया है. मीडिया से बात करते हुए लीला बताते हैं कि लालू यादव ने साल 1993 में उन्हें सीतामढ़ी के परिहार विधानसभा सीट से टिकट देने का वादा किया था. इनका कहना है कि इस सीट से यदि लालू उनपर भरोसा जताते हैं तो उनकी जीत तय है.

Posted By- Suraj Kumar Thakur

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version